वन प्लस ७ और ७ प्रो भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसके बेहतरीन फीचर्स

Aazad Staff

Technology

वन प्लस ७ और ७ प्रो (OnePlus 7 and 7 Pro) को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया। इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज और तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। वन प्लस ७ प्रो को नेबुला ब्लू, एलमंड और मेरी ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

वन प्लस ७ को ६ जीबी +१२८ जीबी और ८जीबी+१२८ जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। ६जीबी +१२८ जीबी वेरिएंट मिरर ग्रे कलर ऑप्शन के साथ आता है जिसकी कीमत ३७,९९९ रखी गई है। जबकि, ८जीबी +१२८ जीबी वेरिएंट मिरर ग्रे रेड कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसकी कीमत ३९,९९९ रखी गई है।

वहीं वन प्लस ७ प्रो फोन की भारत में शुरुआती कीमत ४८,९९९ रुपये है। इस फोन में ६ जीबी रैम + १२८ जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इसका ८जीबी रैम+ २५६ जीबी स्टोरेज वेरिएंट है इसकी कीमत ५२,९९९ रुपये है।

वन प्लस ७ और ७ प्रो के फीचर्स -

कैमरा- वन प्लस ७ प्रो में ४८ मेगा पिक्सल के सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मौजूद है। कैमरा अल्ट्राशॉट फीचर्स एचडीआर प्लस और सुपर रिज़ॉल्यूशन मोड से लैस है। वन प्लस ७ में ड्यूल कैमरा सिस्टम मौजूद है। वहीं अगर इसके सेल्फी मोड की बात की जाए तो इस फोन में एक १६ मेगापिक्सल का शूटर मौजूद है, यह १०८० पी का वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। कैमरा ४के / ६० एफपीएस (फ्रेम प्रति सेकेंड) का वीडियो कैप्चर करने के साथ-साथ १०८० पी/ २४० एफपीएस और ७२०पी / ४८० एफपीएस स्लो मोशन मोड की सुविधा दी गई है।

वन प्लस ७ प्रो के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें ६.६७ इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो ९० गीगा हर्ट के २के रिजोल्यूशन के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में किसी भी अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले ५० फीसदी बेहतर टच क्वालिटी दी गई है।

रैम- शानदार हाईस्पीड प्रोसेसर के अलावा वनप्लस ७ प्रो में १२ जीबी रैम दी गई है। रैम बढ़ने की वजह से स्मार्टफोन में हेवी ऐप रोम मेमोरी की बजाय रैम मेमोरी में लोड हो सकेंगे और इस वजह से फोन की परफॉरमेंस तेज और स्मूथ होगी। वही इस फोने की बैटरी और स्पीकर की बात की जाए तो प्रो वर्जन को दमदार बैटरी ४००० एमएएच वाली दमदार बैटरी से लैस किया गया है। वनप्लस ७ में ३७०० एमएएच की बैटरी मौजूद है। फोन में डोलबी एटमॉस के ३ डी साउंड वाले डुअल स्पीकर भी दिए गए हैं।

इस फोन में स्टोरेज सिस्टम को भी बढ़ाया गया है और प्रो वर्जन को नए यूएफएस ३.० स्टैंडर्ड पर १२८ जीबी और २५६ जीबी स्टोरेज क्षमता के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों ही फोन में ६जीबी और ८ जीबी रैम वाले वैरिएंट में मौजूद हैं। जबकि वनप्लस7 प्रो में एक १२ जीबी का वर्जन भी पेश किया गया है।

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.