नोकिया 3310 4G के अवतार में बहुत जल्द मार्केट में आने वाला है। 4G फीचर और एक ने अंदाज में नोकिया लोगों को लुभाने की कोशिश में है। ये फोन बाजार में जोरदार वापसी करने वाला है। साल 2018 के Mobile World Congress में नोकिया 3310 4G लॉन्?च होने जा रहा है।
हालांकि पिछले साल मई में भारत में लॉन्?च हुआ नोकिया 3310 का नया अवतार देखने में तो बहुत खूबसूरत था, लेकिन सस्?ते स्?मार्टफोन के दौर में वो ज्?यादा पॉपुलर नहीं हो सका। समय और टेक्?नोलॉजी के साथ साथ लोगों ने नोकिया 3310 को छोड़कर टचस्?क्रीन वाले स्?मार्टफोन्?स को थाम लिया। बहरहाल एक बार फिर नोकिया नए अंदाज में वापसी करेंगा।
नोकिया 3310 4G LTE के नए फीचर-
इस फोन में आपको वो सारे फीचर्स मौजूद है जो आप जीयों फोन में देखते है। नोकिया 3310 - 4G के टॉप 5 फीचर्स में ये है खास बात - किया 3310 - 4G फोन अलीबाबा कंपनी द्वारा बनाए गए खास एंड्राएड ऑपरेटिंग सिस्?टम YunOS पर काम करेगा।
इस फोन में 512 एमबी की इंटर्नल मेमोरी है, इसमें मेमोरी कार्ड का भी इस्तमाल कर सकते है। इस फोन की स्?टोरेज 64 जीबी तक बढ़ सकती हैं।
नोकिया 3310 - 4जी में 1200mAH की बैटरी लगी हुई है और कंपनी का दावा है कि इससे यूजर को 12 दिन तक बैटरी बैकअप मिलेगा।
इस फोन में आपको Wi-Fi, Bluetooth, FM, फेसबुक समेत कई पॉपुलर ऐप्?स मौजूद मिलेंगे।
नोकिया 3310 - 4G फोन की कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह? उम्?मीद की जा रही है कि यह नया फोन बेस 2जी मॉडल की कीमत से खास महंगा नहीं होगा।