फिनलैंड की कंपनी नोकिया अपने एक नए स्मार्टफोन नोकिया ६.२ एक्?स ७१ को भारतीय बाजार में ६ जून को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में दावा किया गया है कि नोकिया ६.२ के लॉन्चिंग इवेंट को ६ जून को भारत के साथ-साथ इटली में लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि नोकिया ६.२ नोकिया स्मार्टफोन नोकिया एक्?स ७१ स्मार्टफोन का ही ग्लोबल वेरियंट है जिसे कुछ हफ्ते पहले ताइवान में लॉन्च किया गया था।
इस फोन के कैमरे की बात करें तो नोकिया एक्?स ७१ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें जेडईआईएसएस-सर्टिफाइड ४८ मेगापिक्?सल का प्राइमरी सेंसर का रियर कैमरा है, जो एफ/१.८ अपर्चर के साथ है। इसके अलावा ८ मेगापिक्?सल १२० डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस और एक ५ मेगापिक्?सल डेप्?थ सेंसर भी है।
सेल्?फी के लिए स्?मार्टफोन में १६ मेगापिक्?सल का शूटर है जिसका अपर्चर एफ/२.० है। यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन६६० प्रोसेसर के साथ आ सकता है। यह फोन एंड्रॉयड ९ पाई पर रन करता है और इसमें ३५०० एमएएच की बैटरी लगी हुई है। भारत में इस फोन को २००० की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।