Honor 8C भारत में अगले हफ्ते होगा लॉन्च, ये है इसके फीचर्स

Aazad Staff

Technology

चीनी स्मार्टफोन मेकर हुआवे सब ब्रांड Honor 8C (ऑनर 8 सी) को अगले हफ्ते तक भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी है और इसमें 6.26 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले दी जा रही है।

हुवावे का सब ब्रांड ऑनर अपना नया स्मार्टफोन 'Honor 8c' भारत में जल्द लॉन्च करने वाला है, जिसकी कीमत करीब 15,000 रुपये होगी। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट पर चलनेवाला पहला फोन होगा।

यह फोन आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (एआई) प्रौद्योगिकी से लैस है। यह डिवाइस दो वेरिएंट्स - 4जीबी रैम प्लस 64 जीबी और 6 जीबी रैम प्लस 64 जीबी में लॉन्च होगा। इस फोन की बैटरी की बात करें तो ये भी काफी बेहतर है। इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही 6.26 इंच का नॉच फुल डिस्प्ले स्क्रीन भी दिया गया है।

इस पोने के कैमरे की बात करें तो वो भी ग्रहकों को लुभाने में कम नही है। 'Honor 8c' में 6.26इंच HD+ (1520720 pixels) डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 और रिजॉल्यूशन 1520720 pixels है। फोन में 1.8GHz Qualcomm Snapdragon 632 SoC के साथ 506GPU है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। आज के दौर में सेल्फी का सबसे ज्यादा केंज है इस लिए इस फोने में 8MP का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.2, GPS और GLONASS जैसे फीचर्स हैं।

इस महीने की शुरुआत में हुआवेई ने 'Honor 10 लाइट' लॉन्च किया था, जिसका डिस्प्ले 6.21 इंच और रेजोल्यूशन 1080 गुणा 2340 पिक्सल है। इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ चार जीबी रैम दिया गया है। इस फोन की कीमत 21990 रुपये रखी गई है।

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.