मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवाना कम्प्लसरी हो गया है इस बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन क्या आपका नंबर आधार से लिंग है या नहीं? इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसकी जानकारी अब आप अपने मोबाईल पर भी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे इसके लिए आपको बस थोड़ा इंतजार करना होगा ।
प्राधिकरण ने दूरसंचार कंपनियों को आगाह किया है कि वे सुनिश्चित करें कि उनके खुदरा विक्रेता या एजेंट किसी तरह की गड़बड़ी न करें। दूरसंचार कंपनियों से कहा गया है कि वे यह नयी सुविधा 15 मार्च तक शुरू कर दें।
इस नई सुविधा के तहत उपयोक्ता एसएमएस के जरिए यह जान सकेंगे कि उनका मोबाइल नंबर आधार से सम्बद्ध है या नहीं। इसी तरह वे यह भी जान सकेंगे कि उनके आधार नंबर पर कितने मोबाइल नंबर जारी हैं या सत्यापित हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्राधिकरण के सीईओ अजय भूषण का कहना है कि सभी दूरसंचार कंपनियों से15 मार्च तक अपने ग्राहकों को यह सेवा देने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि देश में 1.2 अरब से अधिक लोगों का आधार के लिए नामांकन हो चुका है जो कि12 अंकों की विशिष्ट संख्या है।