अमेरिका की टाइम मैगजीन ने गुरुवार को दुनियाभर के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल किया गया है। टाइमस मैगजिन में विराट ही एक ऐसे भारतीय नहीं है जिनका नाम इस सूची में शामिल किया गया है इसमें बॉलीबुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, कैब कंपनी ओला के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला जैसे कई नामों को शामिल किया गया है।
साल 2017 में खेल गए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में विराट कोहली ने 11 शतक में 2818 रन बनाए जो वाकई में काबिले तारीफ है। कुमार संगाकारा और रिकी पोंटिंग के बाद एक साल में सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली तीसरे नंबर पर रहे। कहीं कारण है कि टाइमस मैगजिन में इनका नाम शामिल किया गया है। बता दें कि अन्तरराष्ट्रीय शतक लगाए जाने पर सचिन ने भी विराट की काफी प्रशंसा की थी। बहरहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के कप्तान विराट कोहली इन दिनों आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।