केपटाउन: केपटाउन में खेले जा रहे क्रिकेट टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। भारत दक्षिण अफ्रिका के बीच बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल नहीं हो सका इससे पहले दक्षिण अफ्रिका में दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 65 रन बनाए। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रिका ने 142 रन की बढ़त बना ली है।
पहली पारी में दक्षिण अफ्रिका ने 286 रन बनाए थे। वहीं टीम इंडिया ने 209 रन बनए थे। इस तरह साउथ अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 77 रनों की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट गंवा कर 65 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया पर अब तक कुल 142 रनों की बढ़त बना ली है। हाशिम अमला (4) और कैगिसो रबाडा (2) क्रीज पर हैं।
पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा 26 और भुवनेश्वर कुमार ने 25 रनों की पारी खेली. वहीं पंड्या अपने शतक से चूक गए। उन्होंने अपनी आतिशी 93 रनों की पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट गंवा कर 65 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया पर अब तक कुल 142 रनों की बढ़त बना ली है. हाशिम अमला (4) और कैगिसो रबाडा (2) क्रीज पर हैं।