ट्राई सीरीज मुकाबले के चौथे मुकाले में आज भारत और श्रीलंका के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। दोनों ही टीमें मैदान में जीत की मंशा के साथ उतरेंगी। बता दें कि अब। तक भारत और श्रीलंका ने इस सीरीज में एक-एक से जीत हासिल की है वहीं दोनों ही टीमों को एक मैच में हार का सामना भी करना पड़ा है। पहले मैच में श्रीलंका ने टीम इंडिया को हराया। वहीं बांग्लादेश ने श्रीलंका को मात दी। टीम इंडिया ने अगर श्रीलंका को मात दे दी तो वो ट्राई सीरीज की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी।
श्रीलंका और टीम इंडिया के मैच की बात करें तो इनकी पिछली भिड़ंत में मेजबान टीम ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया था. श्रीलंका ने 175 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया अब श्रीलंका के खिलाफ अपनी पुरानी गलतियों को सुधारना चाहेगी और पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. टीम इंडिया ने अगर श्रीलंका को मात दे दी तो वो ट्राई सीरीज की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी।
इस मुकाबले में भारत और श्रीलंका के साथ ये खइलाड़ी उतरेंगे मैदान।
भारत : रोहित शर्मा (कैप्टन), शिखर धवन, सुरेश रैना, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकत, शार्दुल ठाकुर
श्री लंका: दिनेश चांदीमल (कैप्टन और विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, दानुष्का गुणातिलका, कुसल परेरा, तिसारा परेरा, उपुल थरंगा, दासुन शनाका, जीवन मेंडिस, अकिला धनंजया, नुवान प्रदीप, दुष्मंथा चामीरा