18वें एशियाई खेलों के 9वें दिन भारतीय खिलाड़ियों से गोल्ड मेडल की उम्मीद है. यह पदक भारत को एथलेटिक्स के इवेंट से मिल सकता है. भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा पर सबकी नजरें रहेंगी.18वें एशियाई।
खेलों का आज 9वां दिन है. आज हर भारतीय की निगाहें साइना नेहवाल और पीवी सिंधु के सेमीफाइनल मुकाबलों पर होंगी. ऐसा पहली बार हुआ है. जब भारत की दो बैडमिंटन खिलाड़ी एशियाड के सेमीफानइल में पहुंची हैं. अगर दोनों अपने-अपने मुकाबले जीत कर फाइनल में पहुंचती हैं, तो फिर गोल्ड और सिल्वर, दोनों पदक भारत के ही होंगे. 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐसा ही हुआ था।
याद हो कि सिंधु ने स्थानीय खिलाड़ी और विश्व रैंकिंग में 22वें स्थान पर काबिज ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को 35 मिनट चले मुकाबले में 21-12, 21-15 से मात दी। वहीं साइना नेहवाल ने भी एक अन्य स्थानीय और दुनिया की 40वें नंबर की खिलाड़ी फित्रियानी फित्रियानी को 21-6, 21-14 से मात दी थी।18वें एशियाई खेलों में अब तक भारत के कुल पदकों की संख्या 36 है. 7 गोल्ड, 10 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल के साथ वह पदक तालिका में 9वें स्थान पर है।