भारत के प्रणब बर्धन और शिभनाथ सरकार ने 18वें एशियाई खेलों के 14वें दिन शनिवार को पुरुषों की युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। 60 साल के प्रणब और 56 साल के शिभनाथ सरकार की जोड़ी 384 अंक हासिल करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
भारत ने 1951 में दिल्ली में खेले गए एशियाई खेलों में 15 स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे. भारत के खाते में अब तक 67 मेडल आ चुके हैं. यह किसी भी एशियाई खेलों में भारत की सबसे ज्यादा मेडल हैं. इससे पहले भारत ने 2010 के ग्वांग्झू एशियन गेम्स में 65 मेडल जीते थे.
आज देश के लिए बड़ा दिन रहा जब 22 साल के अमित पंघाल ने देश को 14वां गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने 49 किग्रा वेट में ओलंपिक चैंपियन को चित कर देश के लिए गोल्ड जीता है.। भारत के ही सुमित मुखर्जी और देबाब्रत मजूमदार 333 अंक लेकर नौवें स्थान पर रहे। सुभाष गुप्ता सपन देसाई की भारतीय टीम 306 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रही।