लॉ कमीशन ने अपनी 276वीं रिपोर्ट में क्रिकेट पर सट्टा लगाने को वैध बनाने की सिफारिश की है। बता दें कि कमीशन की इस सिफारिश को अगर स्विकार कर लिया जाता है, तो देश में जल्द ही खेल में सट्टेबाजी कानूनी दायरे में आ जाएगी।
लॉ कमीशन ने इस मामले में गुरुवार को सिफारिश की है कि क्रिकेट सहित अन्य खेलों में सट्टेबाजी और गैम्बलिंग की इजाजत दी जाए। कमीशन ने इसे रेग्युलेटेड गतिविधि के तौर पर मान्यता देने की सिफारिश की है। लॉ कमीशन का मानना है कि कानून में बदलाव कर इसे टैक्स के दायरे में लाया जाएगा जिससे रेवेन्यू जमा किया जा सके। संसद को इसके लिए मॉडल बनाना लॉ चाहिए। बता दें देश में अभी खेलों में सट्टेबाजी और गैम्बलिंग वैध नहीं है। इसके बावजूद गैरकानूनी ढंग से कई लाख करोड़ का यह कारोबार चलता है।
लॉ कमीशन ने सट्टेबाजी या गैम्बलिंग में शामिल किसी व्यक्ति का आधार या पैन कार्ड भी लिंक करने की और काले धन का इस्तेमाल रोकने के लिए नकदी रहित लेन-देन करने की भी सिफारिश की।