ब्राजील में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में गुरुवार का दिन भारत के नाम रहा। देर रात भारत के अभिषेक वर्मा ने मेन्स १० मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। अभिषेक वर्मा ने फाइनल में २४४. २ का स्कोर कर भारत को टूर्नामेंट का दूसरा गोल्ड दिलाया।
वहीं इसी स्पर्धा में भारत के ही सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) ने कांस्य पदक जीता। चौधरी का स्कोर २२१.९ रहा। आई.एस.एस.एफ विश्व कप ब्राजील के रियो डी जनेरियो में चल रहा है। सौरभ चौधरी का यह वर्ष का छठा
आई.एस.एस.एफ विश्व कप पदक है जिसमें पांच स्वर्ण पदक के साथ यह पहला कांस्य है।
बता दें कि इससे पहले भारत ने इस स्पर्धा में दो ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है। अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक के लिए कोटा हासिल करने वाले ३८ वर्षीय संजीव ८वें भारतीय निशानेबाज हैं।