भारतीय महिला हॉकी टीम को स्पेन से करारी हार का सामना करना पड़ा है। स्पेन ने भारत को 1-4 से करारी मात दी है। इस मुकाबले के साथ ही भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ हो गया है।
स्पेन की लोला रेरा ने शानदार पारी खेलते हुए 10वें और 34वें मिनट में दो गोल किए , जबकि अन्य दो गोल लूसिया जिमेनेज ने 19वें और कारमन कानो ने 37वें मिनट में किया। वहीं भारत की तरफ से इस मुकाबले में मात्र एक गोल ही हो सका जिसे उदिता ने 22वें मिनट में किया।
इस मुकाबले में स्पेन ने भारत पर शुरु से ही दबदबा बनए रखा। स्पेन ने पहले पांच मिनट में ही दो पेनाल्टी कॉर्नर हासिल कर लिए थे हालांकि भारतीय टीम ने दोनों प्रयासों को विफल कर दिया।
गौरतलब है कि स्पेन ने भारत को शुरुआती मैच में 3-0 से मात दी थी वहीं दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था। हालांकि एक बार फिर से भारतीय टीम ने वापसी करते हुए तीसरे मैच में 3-2 से जीत दर्ज की। बहरहाल चैथे मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा और भारत 4-1 से मैच हार गया।