कटक में खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में भारत ने श्री लंका को बुरी तरह से मात देते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है। इंदौर में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में एक तरफ भारतीय टीम जहां सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं श्री लंका की टीम हार से बचने के लिए पूरी कोशिश करेगी।
टेस्ट और वनडे सीरीज हारने के बाद कप्तान थिसारा परेरा कम से कम टी20 सीरीज में जीत हासिल कर स्वदेश लौटना चाहेंगे लेकिन चाहने और पाने में जमीन आसमान का फर्क होता है। पहले टी20 में श्रीलंका टीम बल्लेबाजी या गेंदबाजी किसी भी पक्ष में टीम इंडिया को चुनौती नहीं दे पाई थी।
गौरतलब है कि पहले टी20 मैच में श्रीलंकाई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 181 का लक्ष्य श्री लंका के सामने रख दिया था। बहरहहाल श्रीलंका की पूरी टीम 93 रनों के बड़े अंतर से हार गई।
पहले टी 20 मैच में बल्लेबाजी में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार शुरुआतकी थी हालांकि इसे अंजाम तक पहुंचाने का काम महेंद्र सिंह धोनी और मनीष पांडे ने किया।
बता दें कि जिस स्टेडियम में मैच होने वाला है वहां करीब 27,300 दर्शकों शामिल हो सकते है। भारतीय टीम इस मैदान पर अब तक आयोजित सभी पांच वनडे मैचों और एकमात्र टेस्ट मुकाबले में अब तक जीत हासिल की है।