महिला विश्व कप का सेमीफाइनल डर्बी में खेला गया। जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर अपना सिक्का फाइनल में जमा लिया है।
भारत ने 42 ओवर में 281/4 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 245 रन ही बना पायी, जिसके वजह से भारत सेमीफाइनल में विजेता टीम साबित हुई। हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया क्योंकि उन्होंने 171 रनों से बेहतरीन पारी खेली थी। इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप में तीसरी बार मैच में हरा दिया। इससे पहले भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2009 में दो बार हराया था। दूसरी बार भारतीय टीम विश्व कप फाइनल में पहुंची है, इससे पहले भारतीय टीम 2005 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची थी। ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अब सीधा भारतीय टीम का सामना रविवार को फाइनल मैच में इंग्लैंड के साथ होगा।
इस मैच का टॉस भारत ने जीता था, जिसके साथ हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन तरीके से 171 रनों औऱ 42 ओवरों में 281/4 का अच्छा खासा स्कोर खड़ा कर दिया था। हरमनप्रीत ने तो बेहतरीन प्रदर्शन दिया ही था पर बाकी खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन देने में कोई कमी नही छोड़ी। कप्तान मिताली राज ने 36 और दीप्ति शर्मा ने 25 रनों के साथ बेहतरीन पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजों के तो हरमनप्रीत ने होश उड़ा दिए। भारत के इस बेहतरीन मैच के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नही थी। 21 रनों तक उनके 3 विकेट गिर गए थे। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने तो खेल में अपना खाता ही नही खोला और आउट हो गई। वहीं चौथे विकेट को हांसिल करने के लिए एलिस पेरी 38, एलिस विलानी 58 गेंद 75 रन के साथ 105 रनों को जुटा पायीं।
इसी के साथ भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार एंट्री की, और उसके बाद एलेक्स ब्लैकवेल के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया की कोई भी बल्लेबाज उनके सामने नही टिक नहीं पाईं। हालांकि ब्लैकवेल ने 56 गेंदों में 90 रनों के साथ शानदार पारी खेली थी, पर अपनी टीम को जीत हांसिल करवाने में असफल रही।
भारत की तरफ से खिलाड़ी झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिया। उनके साथ राजेश्वरी गायकवाड़ एवं पूनम यादव ने भी 1-1 विकेट लिया।
स्कोरकार्ड:
भारत: 281/4 (हरमनप्रीत कौर 171*, मिताली राज 36)
ऑस्ट्रेलिया: 245 (एलेक्स ब्लैकवेल 90, एलिस विलानी 75)