राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली शशि चोपड़ा ने राजीव गांधी स्टेडियम परिसर में स्थित राष्ट्रीय मुक्केबाजी अकादमी में जारी दूसरी इलीट राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। फीदरवेट कटेगरी के फाइनल में शशि का सामना एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली सोनिया लाठर से होगा।
वहीं इस मुक्केबाजी में सरजूबाला देवी (48-51 किग्रा) राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। वहीं मणिपुर की सरजूबाला ने फाइनल में हरियाणा की रितु को 3-2 से मात स्वरण पदक अपने नाम किया। गौरतलब है कि ये सरजूबाला का दूसरा पदक है।
राष्ट्रीय चैम्पियन और 2014 विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता सरजू बाला ने मीनाक्षी पर जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई। सरिता देवी ने (60 किग्रा) फाइनल में आरएसपीबी की पवित्रा को हरा कर स्वरण जीता। सरजू बाला ने मीनाक्षी को 4-1 से हराया। आरएसपीबी की मीनाक्षी ने हालांकि एक अंक हासिल किया लेकिन वह सरजू बाला जैसी अनुभवी मुक्केबाज का लय नहीं बिगाड़ सकीं।