विश्व जूनियर एथलेटिक्स में हिमा दास ने स्वर्ण पदक जीत कर ना केवल भारत का ही मान बढ़ाया है बल्कि विश्व जूनियर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला का खिताब भी अपने नाम कर लिया। हिमा दास ने गुरुवार को खेल गए महिला 400 मीटर फाइनल में अपनी जीत दर्ज की है।18 साल की हिमा दास ने 51.46 सेकेंड में इस प्रतियोगिता की रेस को पूरा की।
वहीं इस प्रतियोगिता में रोमानिया की आंद्रिया मिकलोस ने 52.07 सेकेंड के साथ सिल्वर मेडल और अमेरिका की टेलर मेनसन ने 52.28 सेकेंड के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।
गौरतलब है कि विश्व जूनियर चैंपियनशिप में भारत के लिए इससे पहले सीमा पूनिया (2002 में चक्का फेंक में कांस्य) और नवजीत कौर ढिल्लो (2014 में चक्का फेंक में कांस्य) पदक जीत चुके हैं।
इस मौके पर असम की हिमा दास ने प्रतियोगिता जीतने के बाद कहा कि ?विश्व जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर मैं काफी खुश हूं। इसके साथ ही उन्होने कहा कि सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहती हूं और उन्हें भी जो यहां मेरी हौसलाअफजाई कर रहे थे।