मशहूर भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा दुधवा टाइगर रिजर्व के अंदर अवैध शिकार के आरोप में गिरफ्तार किए गए है। अंतरराष्ट्रीय गोल्फर रंधावा के पास से एक कार में एक दूरबीन, कुछ हथियार और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। हालांकि इस मामले में जांच जारी है। डीएफओ कर्तनिया घाट और उनकी टीम इस मामले की जांच में जुटी है इसके साथ ही टीम इस बात का भी पता लगा रही है कि आखिर रंधावा जंगल के अंदर बिना अनुमति कैसे घुसे।
ज्योति रंधावा एक भारतीय पेशेवर गोल्फर हैं जिन्हें 2004 से 2009 के बीच कई बार आधिकारिक विश्व गोल्फ रैंकिंग में टॉप 100 में जगह मिली थी। रंधावा 1994 में पेशेवर गोल्फर बने। उन्होंने एशियन टूर और यूरोपियन टूर में भाग लिया है।
बता दें कि गोल्फ खिलाड़ी ज्योति रंधावा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह से शादी की थी, हालांकि दोनों के बीच साल 2014 में तलाक हो गया था। ज्योति-चित्रांगदा का एक बेटा भी है, जिसकी कस्टडी चित्रांगदा को मिली है।