टीम महिंद्रा एडवेंचर के गौरव गिल ने अपने पांचवें एमआरएफ एमएससीआई इंडियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप के खिताब पर कब्जा कर लिया है। रविवार को आयोजित मुकाबले में गौरव गिल ने बेहतरिन प्रदर्शन दिखाते हुए जीत का खिताब अपने नाम कर लिया है।गौरव गिल ने सह-चालक और तीन बार एपीआरसी चैम्पियन मुसा शेरिफ भी बेहतरीन फॉर्म में दिखे। उन्होंने शनिवार को चार में से दो स्टेज अपने नाम किया।
तीन बार के एशिया पैसेफिक रैली चैम्पियन गिल अपने साथी चालक मुसा शेरीफ के साथ 75 अंक लेकर काफी मजबूत स्थिति में हैं लेकिन वे किसी प्रकार का जोखिम नहीं ले सकते क्योंकि आईएएनआरसी-3 का खिताब अपने नाम कर चुके डीन मास्कारेनहास उन्हें करीब से चुनौती देते नजर आ रहे हैं। डीन के खाते में 63 अंक हैं। डीन के पास अब भी ओवरआॅल चैम्पियनशिप जीतने का मौका है लेकिन यह तभी सम्भव है जब गिल 11वें स्थान से नीचे आएं।
वहीं इस मुकाबले में गिल की टीम के साथी अमृतजीत घोष और अश्विन नाइक ने तीसरा स्थान हासिल किया है। यह दोनों डीन से 11.8 सेकेंड पीछे और गिल से 43.2 सेकेंड पीछे रहे। गिल ने छह स्टेज में 58:50.4 मिनट का समय लिया। आईएनआरसी-2 डिविजन का खिताब युनूस इल्लयास और हरीश कुमार के हिस्से आया। उन्होंने राहुल कंथराज और विवेक वाई भट्ट को पीछे छोड़ा।