इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल में भारत ने केन्या को 2-0 से हराकर जीत का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस मैच में दिलचस्प बात ये रही कि दोनों ही गोल कप्तान सुनील छेत्री ने किए। सुनील छेत्री एक्टिव फुटबॉलर की लिस्ट में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में छेत्री(64) अब मेसी के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
इस मैच में भारत को पहला बड़ा मौका सातवें मिनट में मिला जब केन्या के बर्नार्ड ओगिंगा के फाउल के कारण मेजबान टीम को फ्री किक मिली। अनिरुद्ध थापा की फ्री किक सीधे कप्तान सुनील छेत्री के पास पहुंची जिन्होंने इसे गोल में पहुंचाकर भारत को आठवें मिनट में 1-0 से आगे कर दिया।
भारत को दो मिनट बाद एक और अच्छा मौका मिला, छेत्री ने आठवें मिनट में भारत को बढ़त दिलाई और फिर 29वें मिनट में एक और गोल दागकर मेस्सी की बराबरी कर ली। भारतीय टीम मध्यांतर तक 2-0 से आगे थी. दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने कई अच्छे मूव बनाए लेकिन किसी भी टीम को गोल करने में सफलता नहीं मिली।