फीफा विश्व कप 2018 के 9वें मैच का मुकाबला कानिले तारिफ रहा। रविवार सर्बिया ने कोस्टा रिका को 1-0 से हराकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। सर्बिया के कप्तान एलेक्सेंडर कोलारोव ने 56वें मिनट में फ्री किक गोल करके इतिहास रच दिया।
8 साल के बाद फीफा विश्व कप में वापसी करने वाली सर्बिया टीम कोस्टा पर इस तरह से हावी होती चली गई की ये मैच उन्होने अपने नाम कर लिया। ग्रुप-ई के मैच में कोस्टा रिका को सर्बिया की टीम ने फ्री किक गोल करके जीत हासिल की। शुरुआत में ही दोनों टीमें एक-दूसरे को अच्छी टक्कर देती नजर आईं।
11वें मिनट में कोस्टा रिका को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और गुजमैन के किक को गोंजालेज ने हेडर से मारकर उसे सर्बियाई गोल पोस्ट कर पहुंचाना चाहा, लेकिन गेंद नेट के ऊपर से निकल गई। 13वें मिनट में सर्बिया के खिलाड़ी मित्रोविक ने बड़ा शॉट मारकर कोस्टा रिका के गोल पोस्ट तक गेंद को भेजने की कोशिश की, लेकिन गोलकीपर नवास ने शानदार बचाव करते हुए इस कोशिश को नाकाम कर दिया।