ग्रुप B के दूसरे मुकाबले में स्पेन और पुर्तगाल के बीच 3-3 से मुकाबला ड्रा रहा।स्पेन की टीम 88वें मिनट तक 3 - 2 से आगे थी लेकिन गेरार्ड पीके की गलती से पुर्तगाल को फ्रीकिक मिली जिसे रोनाल्डो ने गोल में बदलकर यह अहम मुकाबला ड्रा कराया। बता दें कि पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस विश्व कप की पहली हैट्रिक लगाई। वे विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले अपने देश के तीसरे खिलाड़ी और दुनिया के सबसे उम्रदराज फुटबॉलर बन गए।
पुर्तगाल के लिये क्रिस्टियानो रोनाल्डो (चौथा, 43वां और 88वां मिनट) ने जबकि स्पेन के लिये डिएगो कोस्टा (24वां और 55वां मिनट) और नाचो (58वां मिनट) ने गोल दागे. स्पेन ने पहले हाफ में एक गोल से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में आक्रामक वापसी करते हुए चार मिनट के भीतर दो गोल दागकर बढत बनाई. कोस्टा ने 55वें मिनट में सर्जियो बस्केट्स से गेंद लेकर पुर्तगाली डिफेंस को पूरी तरह से भेदते हुए बराबरी का गोल किया।
गौरतलब है कि स्पेन और पुर्तगाल के बीच विश्व कप में आखिरी मुकाबला 2010 में अंतिम 16 में हुआ था जब 63वें मिनट में डेविड विला के गोल की मदद से स्पेन ने जीत दर्ज की थी और आखिर में खिताब भी स्पेन के ही नाम रहा ।