फीफा विश्व कप 2018 का आगाज आज से रूस में होने जा रहा है। फीफा विश्व कप के मैच 11 शहरों के 12 स्टेडियमों में खेले जाएंगे। इन 12 स्टेडियमों में फीफा विश्व कप में 64 मैच खेले जाने हैं। रुस के लुज्निकी स्टेडियम, में फीफा विश्व कप का पहला और आखरी मुकाबला खेला जाएगा। बता दें की रुस का लुज्निकी स्टेडियम 1956 में बना था। हालांकि पहले इस स्टेडिम को सेंट्रल लेनिन नाम से जाना जाता था।
इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें से 31 टीमें क्वालीफाइंग मुकाबलो के जरिए इस टूर्नामेंट में पहुंची है वहीं रूस को मेजबान होने की वजह से सीधे प्रवेश मिला गया। आज भारती समय के अनुसार पहला मुकाबला रूस बनाम सऊदी अरब, के बीच 20:30 बजे खएला जाना है।
वहीं इस मैच के शुरु होने से ठिक एक दिन पहले इस बात की भी पुष्ठी की गई कि 2026 में फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी तीन देश करेंगे। जिनमें अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको के नाम शमिल है। मेक्सिको ने पहले साल 1970 और 1986 में वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी, जबकि अमेरिका ने 1994 में टूर्नामेंट का आयोजन किया था। कनाडा ने 2015 में महिला विश्व कप की मेजबानी की थी. ये पहला मौका होगा।