21 वें फीफा विश्वकप 2018 का आगाज 14 जून यानी की कल से रूस में होने जा रहा है। दुनिया की 32 टीमें इसमें भाग ले रही हैं। रुस के 11 के 12 स्टेडियम में फीफा विश्वकप के मुकाबले खएले जाएंगे। बता दें कि उद्घाटन मैच रूस और साऊदी अरब के बीच 14 जून 2018 को भारतीय समयानुसार 8.30 बजे से खेला जाएगा । जबकि वर्ल्डकप फाइनल 15 जुलाई 2018 को मास्को में 8.30 बजे से खेला जाएगा। हालांकि मेजबान रूस इस बार विश्व विजेता बनने के लिए पूरी जान लगा देगी।
भारतीय फैंस के लिए सबसे बड़ी खूशख़बरी ये है कि 14 जून से 15 जुलाई तक चलने वाले फुटबॉल के इस महाकुंभ का फीफा विश्वकप 2018 का प्रसारण छह भाषओं में किया जाएगा
इसका प्रसारण सोनी नेटवर्क करेगी। विश्वकप मैच का प्रसारण तमिल, तेलुगू, अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली और मलयालम भाषा में देख सकेंगे। वहीं भारतीय फूटबॉल के कप्तान सुनील छेत्री दोनों पैनल का हिस्सा रहेंगे। उनके साथ बाईचुंग भूटिया, चैंपियंस लीग खिताब विजेता लुईस गार्सिया, मैनचेस्टर यूनाइटेड पूर्व फॉरवर्ड लुईस साहा और इंग्लैंड के पूर्व गोलकीपर डेविड जेम्स होंगी।