फीफा विश्वकप में बेल्जियम एक लम्मबे अंतराल के बाद सेमीफाइनल में पहुंच चुका है इस टीम की टक्कर फ्रांस जैसी मजबूत टीम से होगी जिसे हराना आसान नहीं। दोनों टीमों की टक्कर 1986 विश्व कप में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में हुई थी तब फ्रांस 4-2 से जीतने में सफल रहा था। हालांकि इस दौरान आठ बार दोनों टीमें नुमाइशी मैचों में आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से दो जीत बेल्जियम के खाते में आई हैं जिसमें पिछली भिड़ंत शामिल है।
वहीं फ्रांस के खिलाफ बेल्जियम की उम्?मीदें अपने स्?टार प्?लेयर रोमेलू लुकाकू पर टिकी होंगी जो कि टूर्नामेंट में अब तक चार गोल दाग चुके हैं। टीम के कप्?तान हेजार्ड का प्रदर्शन भी अब तक शानदार रहा है।
वहीं अगर टूर्नामेंट में बेल्जियम के सफर पर नजर डालें तो इस टीम ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया है और सभी मैचों में जीत दर्ज की है। बहरहाल आज के इस मैच में टोनों ही टीम जीत के लिए एड़ी चोटी एक करने वाले है आज का ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है।