ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के पहले दिन भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन बेहतरिन रहा। भारत की स्टार वेटलिफ्टर संजीता चानू ने 53 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। वेटलिफ्टिंग इवेंट में भारत को यह दूसरा गोल्ड मेडल मिला है। इसके साथ ही भारत के खाते में अब तक दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल आ गया है। बुधवार को 56 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के गुरुराजा ने सिल्वर मेडल जीता था। इसी के साथ भारत अब मेडल टैली में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। तीनों ही मेडल वेटलिफ्टिंग में हासिल हुए हैं।
जिम्नास्ट राकेश पात्रा रिंग स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए है। इन्होने कॉमनवेल्थ खेलों की पुरुष कलात्मक जिम्नास्ट के?रिंग्स ऐपरेटस? के फाइनल में जगह बना ली है। पात्रा ने सिर्फ रिंग्स और पैरलल बार्स में हिस्सा लिया और उन्होंने क्रमश: 13.950 और13.350 अंक बनाए. पात्रा को पांचवें स्थान पर रहकर फाइनल में प्रवेश मिला।
बता दें कि टीम स्पर्धा में भारतीय पुरुष जिम्नास्टिक टीम नौवें और अंतिम स्थान पर रही. भारत ने कुल174 अंक बनाए जो सभी टीमों में सबसे कम थे।