फीफा विश्व कप में रविवार को चौथे प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया ने डेनमार्क को पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से मात दी। दोनो ही टीम में जबरदस्त की प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। फुल टाइम तक दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। पेनल्टी शूट आउट में क्रोएशिया के गोलकीपर सुबासिच ने 3 गोल रोक कर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ क्रोएशिया 20 साल बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचा।
इससे पहले मैच का पहला गोल डेनमार्क के जोर्गेंसन ने पहले मिनट (58 सेकंड) में किया। जोर्गेंसन के बाद क्रोएशिया के मांजुकिच ने चौथे मिनट में गोल कर टीम को बराबरी दिलाई।
बता दें कि क्रोएशिया का अगला मुकाबला 7 जुलाई को रुस से होगा। क्रोएशिया और डेनमार्क दोनों ने 4 मिनट के अंदर गोल किया। ये विश्व कप इतिहास में सबसे कम समय में गोल किए जाने का रिकार्ड है। क्रोएशिया और डेनमार्क ने 3 मिनट 40 सेकंड के अंदर 1-1 गोल किए।