ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेल जा रहे 21वे कॉमनवेस्थ गेम्स में भरतीय खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन जारी है। बिहार की रहने वाली भारतीय निशानेबाजी श्रेयसी सिंह ने महिला डबल ट्रैप में गोल्ड मेडल जीत कर भारत को एक और स्वर्ण पदक दिला दिया है। श्रेयसी ने निशानेबाजी में आस्ट्रेलिया की एमा कोक्स को एक अंक से हराते हुए स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कुल 98 अंक हासिल किए। वहीं इस मुकाबले में स्कॉटलैंड की लिंडा पियरसन ने 87 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
बता दें कि इससे पहले नई दिल्ली में आयोजित 61वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में श्रेयसी सिंह ने स्वर्ण पदक जीत कर बिहार का मान बढ़ाया था।
इससे पहले बुधवार की सुबह शूटर ओम मिथरवाल ने 50 मीटर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाया। गेम्स के सातवें दिन भारतीय शूटर्स जीतू राय और ओम मिथरवाल 50 मीटर पिस्टल इवेंट में शामिल हुए।
वहीं ब्रिस्बेन के बेलमोट शूटिंग सेंटर में भारतीयों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी लेकिन उनकी शुरूआत बहुत अच्छी नहीं रही क्योंकि गगन नारंग और चैन सिंह पुरूषों के 50 मीटर राइफल प्रोन में पदक जीतने में नाकाम रहे।