ऊर्दू लेखक अब्दुल क़वी दसनवी के 87वें जन्मदिसव पर गूगल ने उनका डूडल बनाया है। अब्दुल क़वी दसनवी जाने माने प्रसिद्धय लेखकों में से एक थे। इनका जन्म बिहार के देसना गांव में साल 1930 में हुआ था।
अपने करियर में उन्होंने उर्दू क्षेत्र में पचास से ज्यादा महत्वपूर्ण किताबे लिखीं।अपने जीवन काल में वो लगातार सात तहरीरे, मोटाला-ए-खुतूत गालिब, तालाश-ए-आजाद में लेखन कार्य करते थे ।
1961 में उन्होंने सैफिया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में उर्दू डिपार्टमेंट ज्वाइन कर लिया. इसके बाद वो सैफिया कॉलेज में ही प्रोफेसर और उर्दू डिपार्टमेंट के हेड बन गये. उर्दू वर्ल्ड में वो एक जानी मानी हस्ती थे। 1990 में रिटायरमेंट के बाद उनको कई उपाधियो से विभूषित किया गया था।
वो भोपाल के सैफिया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में उर्दू विभाग के प्रमुख रहते रिटायर हुए। ये साल 1990 था। आज के कई मशहूर कवि और शिक्षाविद उनके शिष्य रहे हैं। इनमें जावेद अख्तर और इकबाल मसूद शामिल हैं। सात जुलाई, 2011 को उनका निधन हो गया।