पहले जाने VID का मतलब
VID यानि 'आभासी पहचान क्रमांक', 'वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर' या 'Virtual Identification Number'.
'Virtual' याने 'आभासी' परन्तु जब आधार के साथ इस शब्द का उपयोग करतें है तो इसे हम 'temporary' यानि 'अस्थायी' कह सकते है.
भारत सरकार ने आधार के गलत इस्तेमाल की रोक के लिए आधार VID को अस्तित्व में लाया है। यह आपके आधार क्रमांक को सुरक्षित रखता है और आधार से मिलने वाली सुविधाओं पर भी पाबन्दी नहीं लगती। आप आधार का एक अस्थायी क्रमांक (temporary number) ऑनलाइन (online) बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते है। यह क्रमांक कैसे बनाये यह जानने के लिए हमारी वीडियो देखें।
आप को अब SMS द्वारा अस्थायी क्रमांक (temporary number) मिलगया होगा।
अब अगली बार जब आप नया मोबाइल कनेक्शन (या अन्य सेवाएँ) लेने जाएं तो अपने आधार कार्ड को लेकर जाने के बजाये यह अस्थायी क्रमांक ले जाएँ। बाकि सारी कार्यवाही वैसे ही होगी जैसे होती है। आधार क्रमांक सेवा केंद्र को आप ऑनलाइन बनाया हुआ अस्थायी क्रमांक (temporary number) देदें, अब आपको OTP अपने मोबाइल पर आएगा, या आप अपने "उंगली छाप प्रमाणीकरण" (फिंगर प्रिंट) (Finger Print) से भी प्रमाणिकता दे सकते है (अगर उस केंद्र में बायोमेट्रिक / Biometric सुविधा है)।
इस-प्रकार VID आपके अस्ली आधार क्रमांक को दुनिया से छुपाकर रखेगा।
VID के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी
VID, अस्थायी क्रमांक (temporary number) की अविधि अनिश्चित काल के लिए है तो आप एक बार बनाकर इससे लम्बे समय तक बार-बार इस्तमाल कर सकते है, अथवा इसे आप हर दिन नया भी बनवा सकतेँ है।
परन्तु यह जान-ले कि, इसे आप जितनी बार इस्तेमाल करेंगे उतने लोगों अथवा केंद्रों के पास आपका आधार क्रमांक रहेगा, तो इसे इस्तेमाल करते हे दूसरे दिन इसे फिर दोबारा बनाएं। ऐसा करने से आपका आधार किसी भी प्रकार के गलत इस्तेमाल से सुरक्षित रहेगा। नया क्रमांक बनते ही पुराना क्रमांक अवैद्य हो जायेगा, और अब इसका कोई भी गलत इस्तेमाल नहीं कर पायेगा।
Latest Stories
Also Read
CORONA A VIRUS? or our Perspective?
A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.