उत्तर प्रदेश : योगी सरकार ने शुक्रवार को अपना दूसरा बजट पेश किया। वृतमंत्री ने शहर के विकास के लिए 4लाख 28 बजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इस बजट को विपक्षी पार्टियों ने लोक सभा 2019 का बजट बताया तो भाजपा ने गरीब, मजदूर, किसान, बेरोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बेहतर बताया।
इस बजट सत्र के दौरान इंवेस्टर्स समिट से यूपी बीमारू प्रदेश से स्वस्थ प्रदेश बनने जा रहा है। हमने वित्तीय अनुशासन को बनाए रखते हुए किसानों, नौजवानों, महिलाओं, गांवों को ध्यान में रखते हुए अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट के साथ किसानों का भी पूरा ध्यान रखा गया है।
बजट के मुख्य बिंदु
- 4,28,384 करोड़ रुपये का बजट पेश
- 14,341 करोड़ रुपये की नई योजनाएं
- 68,263 करोड़ से सुधरेगी शिक्षा की तस्वीर
- 40 करोड़ से बनेगी सीएम हेल्पलाइन
- 126 करोड़ मेडिकल कॉलेजों के लिए
- 3 लाख 84 हजार करोड़ का पिछला बजट
- 11.4 फीसदी पिछले बजट से अधिक
इसके लिए सरकार ने बजट में 18 हजार करोड़ की व्यवस्था की है।रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत पीजीआई अस्पताल से की जाएगी।सरकार ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि प्रदेश में 1,37,000 शिक्षकों तथा 1,62,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती करने जा रही है।