यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से तीन दिनों के गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान योगी बीजेपी की गौरव यात्रा में शामिल होकर पार्टी का प्रचार करते नजर आएंगे। बीजेपी की गौरव यात्रा जो एक अक्टूबर से शुरू थी वो 15 अक्टूबर तक चलेगी। यात्रा का समापन 16 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दवारा किया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ गुजरात के वलसाड से गौरव यात्रा में शामिल होंगे और कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद योगी आदित्यनाथ नवसारी प्रस्थान करेंगे।
गुजरात दौरे के दूसरे दिन सूरत की चोरयासी विधानसभा में आदित्यनाथ की जनसभा है, अगले दिन योगी भुज का दौरा करेंगे।मिली जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ गुजरात में 25 से 30 जनसभाओं को संबोधित कर सकते है।
गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा के चुनाव साल के अंत होने वाले है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ की यात्रा का मकसद लोगों को बीजेपी की तरफ खींचना है।