छत्तीसगढ़ : 15 साल के वनवास के बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी, मुख्यमंत्री की दौड़ में ये तीन नाम

Aazad Staff

Nation

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बनने की लिस्ट में तीन मजबूत दावेदार है नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री चरण दास महंत।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी किए जा चुके है। 15 साल का वनवास काटने के बाद कांग्रेस ने जबरदस्त वापसी की है। यहां 90 सीटों के लिए दो चरण में चुनाव कराए गए थे जिसमें कांग्रेस ने 67 (43%) सीटों पर कब्जा किया। इसी के साथ अब ये तय हो गया है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

अब इस विधायक दल का नेता कौन होगा इसको लेकर अटकले तेज होती दिख रही है। राज्य के मुख्यमंत्री के रुप में तीन चहरे उभर कर फिलहाल सामने आ रहे है और ये कयास लगाया जा रहा है कि इन तीनों में से ही किसी एक के नाम पर मुहर लग सकती है।

टीएस सिंहदेव
सरगुजा रियासत के पूर्व राजा टीएस सिंहदेव का पूरा नाम त्रिभुवनेश्वर शरण सिंह देव है। टीएस सिंहदेव फिलहाल छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। टीएस सिंहदेव 2008 से अंबिकापुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं।

भूपेश बघेल:
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख भूपेश बघेल अपने तेवरों के चलते छत्तीसगढ़ की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान बनाने वाले राजनेताओं में शामिल हैं। पिछले दिनों कथित सीडी कांड की वजह से सुर्खियों में रहे भूपेश बघेल का विवादों से कम नाता नहीं रहा है। सीडी कांड की वजह से उन्हें जेल तक जान पड़ा लेकिन उन्होंने जमानत लेने से इनकार कर दिया था। भूपेश बघेल ने अपनी राजनीति पारी की शुरुआत यूथ कांग्रेस के साथ की।

चरण दास महंत:
जांजगीर चांपा जिले के एक गांव में जन्में पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत का राजनीतिक जीवन मध्य प्रदेश विधानसभा के साथ शुरू हुआ। कांग्रेस ने इस बार उन्हें सक्ति विधानसभा सीट से प्रत्याशी के तौर पर उतारा है।

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.