कोलकाता के बाद पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में एक और पुल गिरने की घटना सामने आयी है। शुक्रवार सुबह सिलीगुड़ी में पुल गिरने से कई लोगों के फंसे होने की भी खबर है। वहीं इस हादसे में एक गाड़ी मौके पर फंस गई है। बहरहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह पुल नहर पर बना हुआ था। आपको बता दें कि मंगलवार को ही पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बड़ा पुल हादसा हुआ था। दक्षिण कोलकाता में डायमंड हार्बर रोड पर बना करीब 50 साल पुराना माझेरहाट पुल का एक हिस्सा मंगलवार शाम ढह गया था। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कुछ वाहन इसकी चपेट में आ गए थे। बता दें कि साल 2013 के बाद से शहर में पुल ढहने की यह तीसरी बड़ी घटना है।
बहरहाल कोलकाता में हुए इस हादसे को लेकर राजनीति गर्माती नजर आ रही है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी जहां ममता सरकार को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है, वहीं सवालों से नाराज ममता बनर्जी ने फ्लाईओवर हादसे पर सवाल उठाने वालों को बंगाल विरोधी बताया है।