देशभर के 20 से ज्यादा राज्यों में एक बार फिर आधी तूफान का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने अडवाइजरी जारी कर आने वाले तीन दिनों में उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में भारी तूफान और मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। यही नहीं रात के समय भी दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी चलने का आसंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर के इलाके-महेंद्रगढ़, कोसली, गुरुग्राम, मनेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मौसम एक बार फिर से करवट ले सकती है।
मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान 'सागर' के संबंध में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और लक्षद्वीप को अलर्ट जारी किया। अलर्ट में कहा गया है कि अगले 12 घंटों में इसके थोड़े मजबूत होने और फिर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। मछुआरे अगले 48 घंटों के दौरान अदन की खाड़ी और पश्चिमी, मध्य और दक्षिण-पश्चिमी अरब सागर के आसपास के क्षेत्रों में न जाएं। दक्षिण और पश्चिमी राज्यों के तटीय इलाकों में 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तूफानी हवाएं 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच रही हैं।