पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं गंगा, सरयू और शारदा समेत कई नदियां उफान पर है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान बरेली, मेरठ, इटावा, कानपुर देहात, मुजफ्फरनगर, बागपत, लखनऊ, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, फैजाबाद, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीरनगर, बाराबंकी, गाजीपुर, बलिया और बनारस में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। बता दें कि भारी बारिश के कारण खेतों में पानी भरने से खरीफ की फसलें प्रभावित होने की आशंका है।
लखनऊ मौसम विभाग के राहत आयुक्त संजय कुमार ने 6 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी के चलते सभी जिला मजिस्ट्रेटों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान 16 लोगों की मौत हुई है। राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें शाहजहांपुर में सबसे ज्यादा छह लोगों की मौत हुई है।