पंजाब के गुरदास में लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरु हो गया है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बता दें की भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद खन्ना की अप्रैल, २०१७ में मौत के बाद उनकी खाली सीट की भरपाई के लिए ये वोटिंग हो रही है।
इस सीट के लिए मुकाबले की जंग दो पार्टियों बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच ज्यादा देखने को मिल रही है गौरतलब है कि हालही में पंजाब विधान सभा चुनाव हुए थे तो आम आदमी पार्टी जीत से कुछ नम्बरों से ही पिछे रह गई थी। बहरहाल अभी पंजाब में कांग्रेस की सरकार है।
देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनाव में कोन सी पार्टी बाजी मार जाती है। गुरदासपुर में वोटिंग शाम ५ बजे तक होगा। लोग बड़ी तादार में अपना वोट डालने पहुंच रहे है।