रामनवमी पर जुलूस निकालने को लेकर पश्चिम बंगाल में लगातार दूसरे दिन भी हिंसा का मौहौल बना हुआ है जिसके कारण स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। राज्य के बर्द्धमान और मुर्शिदाबाद जिले में भगवा संगठनों के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच सोमवर को झड़प हुई। इस झड़प में एक युवक की मौत हो गई जबकि 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
सूत्रों के हवाले से पुलिस के अनुसार बीजेपी समर्थकों ने रविवार को रामनवमी पर कई जगहों पर सरकारी प्रतिबंध की अनदेखी करते हुए हथियारों के साथ रैली निकाली। इस रैली के बाद ही हालात बिगड़े.गौरतलब है कि जुलूस के दौरान ऐसी ही हिंसा की खबरें मुर्शिदाबाद के कंडी इलाके से भी सामने आई. यहां पर रामनवमी जुलूस में हिस्सा लेने वाले लोगों ने तलवार और त्रिशूल से लैस होकर थाने में घुसने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने जमकर तोड़फोड़ भी की। इस घटना में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
राज्य में बिगड़े हालात को देखते हुए ही बाद में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया था जो जुलूस के दौरान हथियार लेकर चल रहे थे. मुख्यमंत्री ने इस हिंसा को लेकर एक सभा में कहा कि कानून अपना काम करेगा. मैं इस तरह की हिंसा को कभी बर्दाश्त नहीं करूंगी. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई करने में विफल रहती है तो उसके खिलाफ कदम उठाए जाएंगे।