दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद मंगलवार को विजय रूपाणी एक बार फिर सूबे के मुख्?यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उनके साथ उप मुख्?यमंत्री नितिन पटेल समेत 30 मंत्री पद की भी शपथ लेंगे।
बता दें कि विजय रूपाणी को गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में चुना गया है। विजय रुपणी को दूसरी बार इस पद के लिए चुना गया है। वहीं बीजेपी की लगातार राज्य में छठी बार सरकार बन रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूपाणी के मंत्रिमंडल में इस बार कई नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।
शपत में शामिल होंगे ये मंत्रिय
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के अलावा भूपेंद्रसिंह चूड़ासमा, कौशिक पटेल, सौरभ पटेल, जयेश रादडिया, गणपत वसावा, आरसी फणदु, दिलीप ठाकोर, प्रदीपसिंह जाडेजा, वासणभाई आहीर, पुरुषोत्तम सोलंकी, बचु खाबड़, ईश्वरभाई पटेल, कुमार कानाणी, ईश्वरभाई परमार, रमण पाटकर, जयद्रथसिंह परमार,विभावरी दवे और परबत पटेल शपथ ले सकते हैं।
विजय रूपाणी के शपथ कार्यक्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होगे। इस दौरान दिल्ली से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत कई नेता गांधीनगर पहुंचेंगे। वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी राज्यों से सभी मुख्यमंत्री शामिल होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा सीटों में से चुनाव में 99 सीटें जीती हैं।