कर्ज नहीं चुका पाने के मामले में भगोड़ा घोषित किए गए शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत भेजने संबंधी मामले में सुनवाई सोमवार से लंदन की एक अदालत में शुरू होगी। बैंको का 9000 से अधिक का कर्ज न चुकाये जाने के मामले में विजय माल्या के खिलाफ सीबीआई जांच कर रही है।
इस केस में ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) भारतीय अफसरों का पक्ष रख रही है। आखिरी बार 21 नवंबर को माल्या कोर्ट में पेश हुआ था। बता दें कि माल्या पर 17 बैंकों के 9,432 करोड़ रुपए बकाया हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह पिछले साल 2 मार्च को देश छोड़कर भाग गया था। भारत ने ब्रिटेन से उसके एक्स्ट्राडीशन की रिक्वेस्ट की थी।
वहीं माल्या की बचाव टीम की अगुवाई बैरिस्टर क्लेयर मोंटगोमरी कर रही हैं जिन्हें आपराधिक और धोखाधड़ी के मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। इस मामले की सुनवाई 14 दिसंबर तक चलेगी जिसमें 6 और 8 दिसंबर को अवकाश रहेगा।
बता दें कि लंदन एडमिनिस्ट्रेशन ने माल्या को रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर पहली बार 18 अप्रैल को अरेस्ट किया था, हालांकि इस मामले में माल्या से 3 घंटे तक पूछताछ के बाद उसे जमानत दे दी गई थी। इसके बाद माल्या को दूसरी बार 3 अक्टूबर को मनी लॉन्ड्रिंग के दूसरे केस में अरेस्ट किया गया था। इसमें भी माल्या को आधे घंटे में ही बेल मिल गई थी।