राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज से 'राजस्थान गौरव यात्रा' शुरू कर रही हैं। इस यात्रा को अमित शाह अपनी हरी झंडी दिखाएंगे। चालीस दिन की इस यात्रा में वह अनेक जनसभाएं करेंगी तथा उनका जनता के साथ संवाद साधने का प्रयास रहेगा। आज इस यात्रा की शुरुआत बीजेपी का चुनावी अभियान माना जा रहा है। 40 दिवसीय यात्रा की पहली आमसभा राजसमन्द स्थित जे.के स्टेडियम में होगी।
सीएम राजे की यह यात्रा 200 में से 165 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. हालांकि, यात्रा कुल 58 की होगी, लेकिन उसमें 18 दिन का ब्रेक होगा. यात्रा का समापन 30 सितंबर को अजमेर की पुष्कर विभानसभा क्षेत्र में होगा। इस यात्रा के तहत सीएम राजे 6 हजार किलोमीटर से ज्यादा का रास्ता तय करेंगी। इस दौरान वह 135 जनसभाओं को संबोधित करेंगी। बता दें कि उदयपुर संभाग में राजे 7 दिन, भरतपुर में 4 दिन, जोधपुर में 7 दिन, बीकानेर में 6 दिन, कोटा में 4 दिन, जयपुर में 5 दिन और अजमेर में 7 दिन गुजारेंगी। गौरतलब है कि पहले भी वसुंधरा राजे दो बार राजस्थान की यात्रा कर चुकी हैं।