यूपी के चित्रकूट के माणिकपुर स्टेशन के पास सुबह करीब 4:18 मिनट पर हुआ हादसा
यूपी के चित्रकूट में शुक्रवार सुबह करीब 4:18 मिनट पर वास्को-डि-गामा पटना एक्सप्रेस ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए।ट्रेन गोवा के मडगांव स्टेशन से चलकर पटना जा रही थी। इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है वहीं 10 से ज्यादा लोग इस हादसे में घयल बताए जा रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे की वजह रेलवे ट्रैक के टूटने की वजह से बताया जा रहा है।हालांकि, चित्रकूट के डीएम शिवाकांत द्विवेदी का कहना है कि हादसे की वजह अभी साफ नहीं है।
रेलवे प्रवक्?ता अनिल सक्?सेना ने बताया कि घायलों को चिकित्?सा सुविधाएं दी जा रही हैं. हमने राहत और बचाव दल को घटनास्?थल पर भेज दिया है। घायलों को मानिकपुर और चित्रकूट के अस्?पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल हादसे पर नजर बनाए हुए हैं।
इस हादसे को लेकर यूपी सरकार ने उत्तर मध्य रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किये हैं. यह नंबर हैं इलाहाबाद 0532-1072, 0532-2408149, 2408128, मिर्जापुर 05442-1072, 05442-220095, 220096, चुनार 05443-1072, 05443-222487, 222137 है।