अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्टूबर में भारत के दौरे पर आने वाले है। उनकी इस यात्रा में आगरा का दौरा भी शामिल है। यहां वह ताजमहल का दीदार करेंगे। हालांकि अभी उनका कार्यक्रम तय नहीं हुआ है और ना ही तिथि निर्धारित की गई है। लेकिन अमेरिका की एजेंसियां अभी से ही सक्रिय हो गईं हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी इस यात्रा को लेकर तैयारियां करने में जुट गए हैं।
दो राष्ट्रपति निहार चुके हैं ताजमहल -
बता दें कि १९५९ में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति आइजन हॉवर ने ताजमहल का दीदार किया था। वहीं २० मार्च २००० को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी ताजमहल का दीदार करने आए था।
जनवरी २०१५ में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी ताजमहल देखने आना था। इसके लिए अमेरिका की एडवांस टीम ने भी एयरपोर्ट से ताजमहल तक का निरीक्षण कर लिया था, लेकिन बाद में उनका यहां आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया था।