उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे है। इस आवेदन के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य सरकार अंतर्गत लोक निर्माण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, मतस्य कार्यालय सहित २१ सरकारी विभागों में जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के ११८६ पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन कर ने की आखिरी तारीख २० जुलाई है। आवेदन ऑनलाइन किए जा सकेंगे इसके लिए उम्मीदवार को यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट- http://upsssc.gov.in/ पर जाना होगा।
आयु सीमा -
इन पदों के लिए आवेदनकर्ता की उम्र न्यूनतम आयु १८ साल और अधिकतम आयु ४० साल निर्धारित की गई है।
योग्यता
किसी भी बोर्ड से १२वीं पास हों
हिंदी टाइपिंग स्पीड २५ वर्ड पर मिनट या इंग्लिश टाइपिंग स्पीड ३० वर्ड पर मिनट हो
सीसीसी सर्टिफिकेट DOEACC Society से जारी आपके पास हो
आवेदन की फीस
सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों को १८५ रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं एससी और एसटी वर्ग के छात्रों को ९५ रुपए और पीडब्ल्यूडी वर्ग के छात्रों को आवेदन करने के लिए २५ रुपए देने होंगे।
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को ५२०० - २०२०० सैलरी दी जाएगी और उनका ग्रेड-पे २००० रूपये होगा।