संघ लोक सेवा आयोग (यीपीएससी) की सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा के परिणाम की तारीख का ऐलान बहुत जल्द किया जाने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक यूपीएससी सिविल सेवा प्री लिम्स के परिणाम अगले हफ्ते घोषित किए जाने की उम्मीद है। हालांकि पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि 15 जुलाई को जारी किया जाएगा हालांकि अब यह 20 से 22 जुलाई के बीच जारी किए जा सकते है।
देशभर में सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा 3 जून को आयोजित की गई थी। वहीं मेंस परीक्षा का 1 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। बता दें कि इस साल देशभर के 3 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठे थे। यह परीक्षा आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और अन्य पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की जाती है।
बता दें कि इस परीक्षा में पास होने के बाद ही उम्मीदवारों मेंस परीक्षा में बैठ सकते है। और उसमें चयनित होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू में हिस्सा लेंगे।