संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षाओं के लिए मुफ्त तैयारी कराने वाली जामिया मिल्लिया इस्लामिया की मशहूर रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (आरसीए) में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाईट पर जा कर आवेदन कर सकते है। बता दें कि आवेदन २५ जून, २०१९ तक jmicoe.in पर आवेदन कर सकते है। बता दे कि आरसीए से तैयारी करने वालों में से अब तक १९० छात्र सफल हो चुके हैं।
यह अकादमी अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं सहित कुल १५० कैंडिडेट्स को संघ लोक सेवा की प्रीलिमिनरी और मेंस के लिए मुफ्त कोचिंग मुहैया कराता है इसके साथ ही उन कैंडिडेट्स को हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती। दाखिला पाने वाले २० प्रतिशत छात्रों को २००० रुपये हर महीने बतौर छात्रवृत्ति भी दी जाती है। यह छात्रवृत्ति आर्थिक स्थिति और मेरिट के आधार पर दी जाती है।
यूपीएससी की परीक्षा ७ जुलाई को होगी जबकि इसका परिणाम ३० जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा। सेलेक्टेड कैंडिडेट्स ५ अगस्त से लेकर १० अगस्ट तक इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। वहीं अधिक जानकारी लिए कैंडिडेट्स ९८३६२१९९९४, ९८३६२८९९९४, ९८३६३१९९९४ इस नंबर पर भी कॉल कर जानकारी हासिल कर सकते है।
आप इस लिंक http://jmicoe.in/pdf19/Notification_civil_services_coaching.pdf के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है।