संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2019 में होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपीएससी की परीक्षा 6 जनवरी से शुरू होगी। उम्मीदवार परीक्षा का शेड्यूल यूपीएससी) की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि यूपीएससी मेन्स की परीक्षा 28 सितंबर से आयोजित करेगा। परीक्षा (यूपीएससी मेनस परिक्षा) 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगी। हाल ही में आयोग ने मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड (UPSC Admit Card) जारी किया था।
यूपीएससी के कैलेंडर के अनुसार सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा 30 सितंबर 2019 को आयोजित की जाएगी। सिविल सर्विस परीक्षा का नोटिफिकेशन 19 फरवरी, 2019 को जारी किया जाएगा और 18 मार्च तक इसके लिए आवेदन लिए जाएंगे।
यहां देखें कुछ महत्वपूर्ण तारीखें:
1) इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्रीलिम्स) 2019: परीक्षा की तिथि: 06.01.2019
2) सीडीएस परीक्षा (I) परीक्षा की तिथि (UPSC CDS Exam I Date 2019): 03.02.2019
3) एनडीए और एनए परीक्षा (I) परीक्षा की तिथि (UPSC NDA Exam I Date 2019): 21.04.2019
4) सिविल सर्विसेज (प्रीलिम्स): परीक्षा की तिथि: 02.06.2019
5) सीडीएस परीक्षा (II) परीक्षा की तिथि (UPSC CDS II Exam Date 2019): 08.09.2019
6) एनडीए और एनए परीक्षा (II) परीक्षा की तिथि (UPSC NDA II Exam Date 2019): 17.11.2019
7) भारतीय वन सेवा परीक्षा की तिथि: 01.12.2019