सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के लिए लिए ऑनलाइन आवेदन निकाले गए है। इच्छुक अभ्यार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/CandidateHomePage.html पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2019 है। हालांकि एग्?जाम डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है।
बता दें कि आवेदन केवल वे ही अभ्?यर्थी कर सकते हैं, जिन्?होंने आवेदन की अंतिम तिथि तक किसी मान्?यता प्राप्?त विश्?व?विद्यालय से विधि स्?नातक की उपाधि प्राप्?त कर ली हो। आवेदनकर्ता की न्?यूनतम उम्र सीमा 21 और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए अभ्?यर्थी के पास फोटोग्राफ और सिग्नचर होना जरूरी है। जिसे ऑनलाइन आवेदन करते वक्?त अपलोड किया जाएगा। चयन के लिए आवेदकों को प्रिलिमिनरी, मेंस और इंटरव्?यू पास करना होगा।
आयोग ने इस साल से परीक्षा में माइनस मार्किंग लागू दिया है और इस व्यवस्था के तहत एपीओ परीक्षा में भी पहली बार माइनस मार्किंग होगी। प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न आएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार वैकल्पिक उत्तर होंगे। प्रत्येक प्रश्न के गलत जवाब पर निर्धारित अंक का एक तिहाई (0.33) माइनस मार्किंग के रूप में काट लिया जाएगा।