उत्तर प्रदेश सरकार ने टीजीटी (UP TGT) के लिए होने वाले इंटरव्यू को खत्म कर दिया है। नए नियम के तहत अब उम्मीदवारों को सिर्फ लिखित परीक्षा ही देनी होगी। परीक्षा के बाद मेरिट निकाली जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। बता दें कि सरकार ने यह फैसला इंटरव्यू में होने वाले भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्य से लिया है
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। कैबिनेट के फैसले के अनुसार यूपी माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड नियमावली १९८८ में पांचवें संशोधन को मंजूरी दी गई है। यूपी अवर स्तरीय पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित-साक्षात्कार (साक्षात्कार बंद किया जाना) नियमावली २०१७ के लिए कार्मिक विभाग ने ३१ अगस्त, २०१७ को अधिसूचना जारी की थी।
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड हाईस्कूल टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की भर्ती करवाता है। टीजीटी पास शिक्षक छठी क्लास से लेकर १०वीं तक के बच्चों को पढ़ाते हैं। वहीं पीजीटी के शिक्षक सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के बच्चों को पढ़ाते हैं।