यूपी पुलिस के कांस्टेबल भर्ती के लिखित परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। अभ्यार्थी अपना रिजल्ट उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (www.uppbpb.gov.in) पर जाकर देख सकते हैं।
इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यार्थीयों को अब लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है। बता दें कि अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 7 दिसंबर से 11 जिलों कानपुर नगर, झांसी, गोरखपुर, लखनऊ, अयोध्या, आगरा, बरेली, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी और प्रयागराज में होगी।
इस परीक्षा के लिए 42 हजार आवेदन निकाले गए थे। इस परीक्षा का आयोजन 25 और 26 अक्टूबर को किया गया था। 25 अक्टूबर को परीक्षा एक पाली में हुई थी जबकि 26 अक्टूबर को दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके लिए यूपी के 16 जिलों में 482 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इससे पहले सिपाही भर्ती परीक्षा जून 2018 में हुई थी।
मोबाइल पर भी चेक कर सकते है रिजल्ट -
1: अपने मोबाइल पर ब्राउजर ओपन करें।
2: मोबाइल ब्राउजर पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in ओपन करें।
3: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
4: मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
5: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, आप रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं।